Search

गिरिडीह : पंद्रह माह से आरजेडी जिलाध्यक्ष का पद रिक्त

Giridih : आरजेडी जिलाध्यक्ष का पद 15 माह से रिक्त पड़ा है. जून 2021 में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनिल यादव को अनुशासन समिति का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. उसके बाद से यह पद खाली है. कार्यकारी अध्यक्ष थानेश्वर ठाकुर को बनाया गया, लेकिन इनके कार्यकाल में सांगठनिक गतिविधि ठप रही. फिलहाल 6 सितंबर तक प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव है. इसके बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सक्रिय सदस्य बनाने में जो बाजी मारेंगे उनकी जिलाध्यक्ष के पद पर ताजपोशी होगी. जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है. अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने सक्रिय सदस्यता अभियान व प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव कराए जाने की हामी भरी है. जिले में पंद्रह हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार गिरेंद्र यादव और थानेश्वर ठाकुर हैं. दोनों के मैदान में रहने पर सीधा मुकाबला होगा. हो सकता है भीतर ही भीतर पार्टी के कोई अन्य नेता भी जिलाध्यक्ष पद पर आंख गड़ाए बैठे हों. थानेश्वर ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष रहते सांगठनिक मजबूती पर जोर देते तो पार्टी को नए अध्यक्ष की तलाश नहीं करनी पड़ती. अनिल यादव ने बताया कि आरजेडी सामाजिक न्याय की पार्टी है. दल का सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास है. अध्यक्ष पद के चुनाव में योग्यता को तवज्जो दिया जाएगा. जिले में आरजेडी की मजबूत स्थिति नहीं है. राज्य की यूपीए सरकार में आरजेडी भी भागीदार है. सरकार में रहने से पार्टी की थोड़ी स्थिति मजबूत हुई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=408190&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : हर पल बदल रही है नए कांग्रेस जिलाध्यक्ष को लेकर राजनीतिक फिजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp