Search

गिरिडीह : गावां में सड़क दुर्घटना, दो लोग घायल

बेलामहादेव के पास हादसा, घायलों का सीएचसी में इलाज

Ganwa (Giridih)  : गावां थाना क्षेत्र के बेलामहादेव के पास 13 सितंबर को सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया कि सेरुआ गांव निवासी भोला यादव पैदल ही सड़क की ओर निकला था. इसी बीच गावां बाजार से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक भी पलट गई. दुर्घटना में बाइक सवार युवक को भी चोटें आई हैं. बाइक सवार गावां बाजार कर के अपने घर हरनी जा रहा था. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-mp-sunil-soren-indifferent-towards-the-development-of-the-area-irfan-ansari/">जामताड़ा

: सांसद सुनील सोरेन क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीन- इरफान अंसारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp