Jamua (Giridih) : गिरिडीह जिले के जमुआ रेलवे स्टेशन के समीप शुभम किराना स्टोर व घर में बीते 7 मार्च की रात हुई डकैती का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. कांड में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर लूटे गए नकद रुपए व कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं. कांड में उपयोग किये गए सब्बल व तीन बाइक जब्त की गई है. यह जानकारी गिरिडीह एसपी विमल कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 7 मार्च को रात करीब 1.30 बजे 6 अपराधियों ने जुमुआ स्टेशन के समीप स्थित मनोज साव की दुकान का शटर तोड़कर उनके घर में घुसे थे और पिस्टल का भय दिखाकर व घर के लोगों के साथ मारपीट कर 8 लाख रुपए नकद, सोने चांदी के जेवरात समय अन्य सामान लूटकर फारार हो गए थे.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए डकैती में शामिल बिहार के जमुई निवासी गंगाधर पासवान व निक्कू कुमार पासवान उर्फ रिंकू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. निक्कू कुमार पासवान की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल, बाइक, लूटे गए जेवरात, 18900 रुपए नकद व मोबाइल बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैँ. कांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के राम हैः इरफान