Search

गिरिडीह : गावां में आरएसएस ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड की खरसान पंचायत के नीमाडीह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया. समारोह में संघ के खंड कार्यवाह दुर्गा लाल व जिला पर्यावरण प्रमुख सुनील सिन्हा शरीक हुए. वक्ताओं ने मकर संक्रांति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि मकर संक्रांति के बाद वातावरण में नवीन ऊर्जा का संचार होता है. सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और सभी घरों में नए अन्न भी आ जाते हैं. वातावरण में धीरे-धीरे उष्णता आने लगती है. धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टि से इसका काफी महत्व है. सूर्य के मकर रेखा पर आ जाने के कारण इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. समारोह के अंत में सभी लोगों के बीच खिचड़ी बांटी गई. मौके पर बृजनंदन पांडेय, देवनंदन साव, अनिल सिंह, विजय पांडेय, सत्यनारायण सिंह, उमेश कुमार यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/mutation-issue-on-land-acquired-for-national-highway-project-nhai-writes-letter-to-chief-secretary/">राष्ट्रीय

राजमार्ग प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर म्यूटेशन का पेंच, NHAI ने चीफ सेक्रेट्री को लिखा पत्र
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp