Giridih : बरमोरिया कोविड सेंटर में इंस्टॉल की गई आरटीपीसीआर मशीन अप्रैल के अंत तक काम करना शुरू कर देगी. सिविल सर्जन डॉ.एसपी मिश्रा ने बुधवार 19 अप्रैल को यह जानकारी दी. बता दें कि बीते क साल से आरटी-पीसीआर मशीन सदर अस्पताल में आकर पड़ी है. जिसे हाल में ही बरमोरिया में इंस्टॉल किया गया है.

सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरिडीह में इंस्टॉल की गई आरटी-पीसीआर मशीन से 8 घंटे में 96 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट आएगी. अभी गिरिडीह का सैंपल धनबाद, और हजारीबाग भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कांग्रेसियों ने किया समाहरणालय घेराव, मोदी सरकार पर बोला हमला
[wpse_comments_template]