Search

गिरिडीह :  राष्ट्रीय एकता दिवस पर न्यू पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

Giridih:  राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज न्यू पुलिस लाइन गिरिडीह में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार और समाज के गणमान्य नागरिक, वरीय अधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया.

 


पुलिस लाइन में सुबह देशभक्ति के नारों के बीच 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संदेश गूंजा. सभी ने देश की एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया. दौड़ का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना था, इस मौके पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय लोगों ने भी दौड़ में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.  

 

मौके पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 'रन फॉर यूनिटी' का उद्देश्य नागरिकों में आपसी भाईचारा और एकजुटता की भावना को मजबूत करना है. उन्होंने लौह पुरुष पटेल के रियासतों को जोड़ने के कार्य का उल्लेख करते हुए समाज में सौहार्द और एकता बनाए रखने का आह्वान किया.

 

रामनिवास यादव ने कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी आपसी मतभेद भूलकर एकता की दिशा में कदम बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने में मदद मिलती है

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp