विधि-व्यवस्था स्थापित करना पहली प्राथमिकता – विनोद रवानी
Giridih : गिरिडीह सदर एसडीपीओ के रूप में पदस्थापित विनोद कुमार रवानी ने रविवार को अपना पदभार संभाला.
निवर्तमान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह से उन्होंने प्रभार लिया. इसके बाद अनिल सिंह ने विनोद कुमार रवानी को बुके देकर बधाई दी. इस दौरान विनोद कुमार रवानी ने पत्रकारों से कहा कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का गैर कानूनी काम नहीं चलने दिया जायेगा. गैर कानूनी काम करने वालों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. रवानी ने कहा कि वरीय पदाधिकारीयों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जायेगा. इधर जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू, महमूद अली खान, आजाद खान, प्रतोष कुमार सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
[wpse_comments_template]