Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक ने भागने के चक्कर में सीओ की गाडी में टक्कर मार दी. इसके बाद चालक ट्रैक्टर को चालू हालत में ही छोड़कर भाग निकला. नतीजतन गाडी का टेलर सड़क किनारे खेत में पलट गया. यह देख सीओ अपनी गाड़ी से उतरे और पुलिस को फोन लगाया. इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक का आदमी आया और सभी के सामने ही टेलर खोलकर इंजन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से राकेश यादव नामक एक युवक को पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को तिसरी सीओ अखिलेश प्रसाद अपने आवास से पंचायत भवन जा रहे थे. इसी बीच उन्हें अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के बारे में सूचना मिली. ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए सीओ जैसे ही खम्भाडीह मोड़ पहुंचे, भंडारी की ओर से आ रहा बालू लदे ट्रैक्टर का चालक सीओ को देखकर गाड़ी लेकर भागने लगा. इसी दौरान सीओ की गाडी में उसने टक्कर मार दी और गाड़ी को चालू ही छोड़कर फरार हो गया. बालू लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे खेल में चला गया और उसका टेलर पलट गया. तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद एक युवक को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें : 1st JPSC के तीन आरोपियों को अग्रिम बेल देने से CBI कोर्ट का इनकार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3