Search

गिरिडीह : सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने हर घर बांटा तिरंगा

जवानों व ग्रामीणों ने हाथों में मिट्टी लेकर ली राष्ट्रधर्म की शपथ
Tisri (Giridih) : 35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ए समवाय थानसिंहडीह की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. इसके तहत एसएसबी जवानों ने रैली की शक्ल में थानसिंहडीह पोस्ट से निकलकर ढोंगाचट्टी, मानीपुर व नीमाटांड आदि गांवों में ग्रामीणों के बीच तिरंगे का वितरण किया. इस क्रम में एसएसबी के जवानों व ग्रामीणों ने हाथों में मिट्टी लेकर विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का हरसंभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, इसके उत्थान के लिए हमेशा एकजुटता रहने व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों व दायित्वों का पालन कर देश के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र के रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने आदि पंचप्रण ली गई। कार्यक्रम में 2 जून 2019 को उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए एसएसबी के जवान नीरज क्षत्री को श्रद्धांजलि दी गई. निरीक्षक समवाय सत्यनारायण बेहेरा ने ग्रामीणों के बीच तिरंगे का वितरण किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव, मदन यादव, एसएसबी के जवान,  थानसिंहडीह ओ.पी. प्रभारी उदित बेदिया व ग्रामीण उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=729535&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह के शहीद जवान का शव पहुंचा पैतृक गांव, दी गई सलामी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp