Search

गिरिडीह : पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख-उप प्रमुख में हाथापाई

Giridih : बेंगाबाद प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की 24 अगस्त को आयोजित बैठक में प्रमुख मीना देवी और उपप्रमुख सबा अंजुम के बीच हाथापाई हो गई. बैठक में 21 लाख की योजनाओं को पारित कराना था. इसी को लेकर प्रमुख मीना देवी और उपप्रमुख सबा अंजुम के बीच बहस हो गई. इस बीच हाथापाई भी हुई . मीना देवी ने कहा कि उपप्रमुख द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया. बैठक में योजनाओं को पारित कराना था. योजना पारित करने के पक्ष में 18 सदस्यों ने मुहर लगाई. इसके बाद बैठक स्थगित हो गई. योजनाओं को पारित करने के खिलाफ उपप्रमुख प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गई. वह हाथापाई पर उतर गई. उपप्रमुख सबा अंजुम ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की बैठक समय पर शुरू नहीं किया जा सका. मीटिंग शुरू होने पर समय को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रमुख मीना देवी अपने समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को आगे बैठना चाहती थी. इसका विरोध करने पर प्रमुख आगबबूला हो गई. योजनाओं पर सहमति नहीं बनने के बाद भी उसे पारित किया गया. उनके द्वारा प्रस्तुत विकास योजनाओं की सूची को फेंक दिया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख मीना देवी ने मनमानी की. इस संबंध में बीडीओ मो. कयूम अंसारी ने बताया कि 21 लाख की योजना पूरे प्रखंड के लिए पारित किया जाना था. इसको लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में हंगामा हो गया. सभी सदस्यों को बाहर निकालने की कोशिश की गई. इसी दौरान प्रमुख मीना देवी और उपप्रमुख सबा अंजुम के बीच विवाद हो गया है. पूरे मामले पर प्रशासन की नजर  है . यह भी पढ़ें : युवक">https://lagatar.in/bokaro-youth-accused-of-sexual-abuse-jailed/">युवक

पर यौन शोषण का आरोप, जेल   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp