राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
Giridih : मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त सदर एसडीएम विशालदीप खलको, सीओ रविभूषण प्रसाद, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने राजनीति दल के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम ने कहा कि अब पूरे सदर विधानसभा में कोई नया मतदान केंद्र नहीं बनना है. जो मतदान केंद्र जर्जर हो चुके हैं और जिसमें वोटरों के लिए कोई सुविधा नहीं है, उसे हटाकर दो किमी के दायरे में नए मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे और इसके लिए कई मतदान केंद्रों का जांच कर ली गई है. इसमें शहरी क्षेत्र के कई मतदान केंद्र शामिल हैं. ऐसे में 31 जनवरी तक पुराने मतदान केंद्र को आसपास के किसी भी मतदान केंद्र में शिफ्ट करा लेना है. मौके पर एसडीएम ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य का डेट तय हो चुका है. जिन्हें आपत्ति हो, वैसे वोटर वक्त पर आपत्ति दावा दाखिल कर सकते हैं. एसडीएम ने कहा कि 26 जुलाई को एक और अंतिम बैठक होगी, इसमें भी राजनीति दल के नेता शामिल होंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=706371&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : दो बाइक की टक्कर में 4 सवार घायल, एक रेफर [wpse_comments_template]
Leave a Comment