Giridih : गिरिडीह शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को SDO श्रीकांत यशवंत विस्पुते स्वयं सड़क पर उतरे. उन्होंने झंडा मैदान रोड पर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों व सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेला-खोमचावालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. इस दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अभियान चलाकर दर्जनों दोपहिया व चार पहिया वाहनों का चालान काटा गया. वहीं, सड़क का अतिक्रमण कर लगे ठेले व खोमचों का हटाय गया. नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया गया.
एसडीओ विस्पुते ने कहा कि यह कार्रवाई नियमित जारी रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था में स्थायी सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि गलती करने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ जनता में यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता भी जरूरी है. शहरवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यदि इसी तरह प्रशासन लगातार सक्रिय रहा, तो सड़कों पर जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment