Search

गिरिडीह : एसडीओ ने की छापेमारी, अवैध पत्थर लोड सात हाइवा जब्त

Dhanwar (Giridih) : धनवार प्रखंड क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों की अब खैर नही है. खोरीमहुआ एसडीओ मनोज कुमार सोमवार को खोरीमहुवा कोडरमा मुख्य मार्ग के डोरंडा के पास पत्थर लोडेड हाइवा को पकड़ा तथा चालक से चालान मांगा. चालक ने बताया कि चालान नहीं है. एसडीओ ने हाइवा व चालक को घोरथम्बा ओपी को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद एसडीओ व सीओ नरेश कुमार वर्मा पारोडीह पत्थर खदान पहुंचे, जहां खदान में खनन का कार्य मजदूरों के द्वारा सरकारी मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा था. खदान तीन पार्ट में खनन कार्य, मजदूरों व पोकलेन के द्वारा की जा रही थी. सात हाइवा वाहन में पत्थर लोड था. पत्थर लोडेड हाइवा से चालान मांगा गया तो चालान किसी ने नहीं दिखाया. मजदूरों के द्वारा बताया गया कि तीन व्यक्ति के नाम से खदान का लीज है. लगभग तीन घंटे की छापेमारी में एसडीओ ने खदान व पत्थर लदे वाहन का चालान मांगा गया लेकिन किसी ने कागजात प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद वाहनों को जब्त कर लिया. एसडीओ ने सीओ को वाहन जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगी. गलत कार्य करने वाले सलाखों के पीछे जायेंगे. मौके पर राजस्व कर्मचारी रितेश सिन्हा, नाजीर नरेश वर्मा, एसआई मनु राम मौजूद थे.] इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-villagers-enraged-after-womans-death-hospital-vandalized/">पलामू

: महिला की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, अस्पताल में तोड़फोड़, थानेदार को लगी चोट (Video)
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp