Search

गिरिडीह : एमडीएम चावल हेराफेरी मामले में एसडीओ ने बीईईओ का वेतन रोका

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के स्कूलों में मीड डे मील (एमडीएम) के चावल की हेराफेरी मामले में गावां के बीईईओ तितुलाल मंडल पर कार्रवाई हुई है. खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन ने बीईईओ के का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि सोमवार को गावां में एमडीएम का चावल लेकर एक वाहन मिर्जागंज की ओर भाग गया था. वहीं, दूसरा वाहन भी तय स्कूलों की जगह दूसरे स्कूल में चावल लेकर पहुंच गया था, जिसे ग्रामीणों की शिकायत पर जब्त कर लिया गया था. एमडीएम की सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं करने को लेकर एसडीओ ने बीईईओ को शो-कॉज किया था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके वेतन पर रोक लगाई गई है. एसडीओ अनिमेष रंजन ने बताया कि गावां में एमडीएम का चावल स्कूलों तक पहुंचाने में गड़बड़ी उजागर हुई है. प्रखंड स्तरीय जांच में कई बिंदुओं पर गड़बड़ी पाई गई है. उन्होंने डीएसई को निर्देश दिया है कि वाहनों में लगे जीपीएस की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट दें. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक के लिए बीईईओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bike-rider-injured-after-being-hit-by-vehicle-in-village/">गिरिडीह

: गावां में वाहन के धक्के से बाइक सवार जख्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp