22 मार्च को मध्य विद्यालय दूधीटांड़ की छत गिरने से 2 मजदूरों की हुई थी मौत Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद प्रखंड के मध्य विद्यालय दूधीटांड़ के जर्जर भवन को तोड़ते समय पिछले 22 मार्च को छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी. गिरिडीह सदर के एसडीओ श्रीकांत यशवंत विषुपते ने मंगलवार को स्कूल पहुंचकर जांच-पड़ताल की. उन्होंने प्रधानाध्यापक व स्कूल प्रबंधन कमेटी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है. एसडीओ ने पूछा कि भवन को गिराने से पहले सावधानी क्यों नहीं बरती गई, अनुभवहीन लोगों को काम पर किसके आदेश पर लगाया गया. इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन-कौन हैं? भवन को ध्वस्त करने से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अभियंता से सलाह ली गई थी या नहीं. जांच के दौरान एसडीओ के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी थे. अभियंता ने हर बिंदु पर जांच की. ज्ञात हो कि विद्यालय का जर्जर भवन तोड़ने के विभागीय आदेश प्रधानाध्यक को दिया गया था. जर्जर भवन को तोड़ने के लिए पांच मजदूरों को लगाया गया था. इसी दौरान अचानक छत भरभराकर गिर गई जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया था. यह भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/jp-nadda-will-talk-to-all-parties-in-justice-yashwant-verma-case-sc-refuses-immediate-hearing/">जस्टिस
यशवंत वर्मा मामले में सभी दलों से बात करेंगे जेपी नड्डा, SC ने तत्काल सुनवाई से इनकार किया
गिरिडीह : एसडीओ ने स्कूल भवन का लिया जायजा, प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण

Leave a Comment