Jamua (Giridih) : मधुपुर-कोडरमा रेल सेक्शन के जमुआ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बुधवार को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर रेलवे पुलिस के अलावा जमुआ व हीरोडीह थाने की पुलिस की भी तैनाती की गई है. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों की भीड़ ने गोड्डा-दिल्ली ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन पर पथराव कर दिया था. इसे देखते हुए ही स्टेशन पर यह व्यवस्था की गई है.
जमुआ स्टेशन पर बुधवार को गोड्डा-दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन के आने से पहले पुलिस के अधिकारियों ने लाउडस्पीकर से यात्रियों को हुड़दंग नहीं करने की हिदायत दी. कहा कि जो भी ऐसा करते पकड़े जाएंगे उनपर कानूनी करवाई की जाएगी. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची ट्रेन की सभी बोगियां पहले से ही खचाखच भरी थीं. जमुआ स्टेशन पर कुछ ही यात्री किसी तरह ट्रेन पर चढ़ पाए. बाकी यात्रियों को घर लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें : चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का मामला, नये कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली