Dumri (Giridih) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से राजयोग केन्द्र इसरी बाजार में गुरुवार को 89वां शिव जयंती महोत्सव मनाया गया. जूली दीदी, योगेश्वर भाई, सरीता दीदी व पूर्व प्रमुख यशोदा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जूली दीदी ने महाशिवरात्रि व शिव की महिमा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारियों ने यह साबित कर दिखाया है कि यदि नारी को मौका मिले तो वह पुरुषों से बेहतर कर सकती हैं. अदम्य साहस, शक्ति व सामर्थ्य से पूर्ण होती हैं स्त्रियां. ब्रह्माकुमारियों के त्याग और तपस्या का परिणाम है कि आज अध्यात्म की गूंज सारे विश्व में सुनाई दे रही है. हर कोई ध्यान की पद्धति सीखने-समझने व आत्मसात करने के लिए लालायित है. उन्होंने कहा कि आत्मा को परमात्मा से मिलाने में ब्रह्माकुमारियां शांति दूत बनकर जन-जन को जगा रही हैं. देश-दुनिया में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम, मानवीय प्रवृत्तियां, भौगोलिक वातावरण बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं. परिस्थितियां बता रही हैं कि परमात्मा के अवतरण का यही उचित समय है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजयोग केन्द्र की बच्चियों ने भक्तिमय गीत, नृत्य व नाट्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन लालमणि भाई ने किया. मौके पर दिलीप भाई, हेमलाल भाई, सौरभ भाई, मान सिंह भाई, रोहित भाई, किशोर भाई, रिया बहन, उर्मिला बहन, हीना बहन प्रीति बहन सहित अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-demonstration-of-jpsc-candidates-said-appoint-the-president-or-hang-him/">रांची
: जेपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कहा- अध्यक्ष नियुक्त करो या फांसी दो
गिरिडीह : राजयोग केन्द्र इसरी बाजार में मना शिव जयंती महोत्सव

Leave a Comment