Giridih : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज में भाभी को मां का दर्जा देने की परंपरा है, लेकिन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सत्ता के लिए अपनी भाभी को अपमानित करा रहे हैं. राज्य के मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी सीएम की भाभी के प्रति अपमानित करने वाली शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, सत्तालोलुप उनका देवर मुंह नहीं खोल रहा है. शिवराज सिंह चौहान सोमवार को गिरिडीह के स्वर्ण सिनेमा परिसर में भाजपा की आशीर्वाद सभा को संबोधित कर रहे थे. गिरिडीह विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के नामांकन से पहले आयोजित सभा में शिवराज ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भारत की धरती ऐसी रही है कि द्रौपदी के अपमान के कारण महाभारत हुआ और कौरवों का समूल नाश हो गया. कौरव रूपी हेमंत सरकार के खात्मा का कारण भी महिला का अपमान बनेगा. बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने वाली हेमंत सरकार के कार्यकाल में आदिवासी बेटियों को भ्रम में डालकर उनकी शादी कराई जा रही है.
उन्होंने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर प्रहार करते कहा कि राहुल मोहब्बत की दुकान चलाने का दावा करते हैं, पर झारखंड की महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है और कांग्रेस के युवराज चुप्पी साधे हुए हैं. झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में बालू, पत्थर, गिट्टी, कोयला सहित गरीबों का राशन भी लूटा जा रहा है. राज्य की संपत्ति लूट रहे सरकार के मंत्रियों के आवास पर नोटों का पहाड़ मिल रहा है. पिता की कसम खाकर मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन युवाओं को नौकरी देने की बजाय नौकरियां बेच रहे हैं. यह युवाओं के साथ छल है. उत्पाद सिपाही बहाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी की आस में दौड़ रहे युवाओं को वर्दी की बजाय कफन ओढ़ाकर वापस भेजा गया. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि स्थाई सरकार विकास का द्वार खोलती है, पर महागठबंधन की सरकार यहां लुटेरी बन गई है. हेमंत के राज में 57 माह तक आम लोगों को कोई लाभ नहीं मिला. अंतिम तीन माह में सीएम हेमंत लोगों को लॉलीपॉप थमा रहे हैं. चुनाव बाद भाजपा सरकार बनने पर सारे लुटेरे जेल जाएंगे. प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में राज्य में स्थिरता आई थी, जनता को मौका है कि पुन: अमन-चैन के लिए भाजपा को मौका दें. सभा को भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने भी संबोधित किया. मौके पर चुन्नू कांत, मुकेश जालान, विजय सिंह, संजय सिंह, प्रो. विनीता कुमारी, पूर्व मेयर पूनम प्रकाश, सुबोध प्रकाश सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पूजा-अर्चना व मां का आशीर्वाद लेकर नामांकन को निकले बाबूलाल
Leave a Reply