बाइक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
Ranchi/Giridih : जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर लटकट्टो के पास स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों स्कॉर्पियो सवार चार और बाइक सवार दो लोग शामिल हैं. इस घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.
यह सड़क हादसा मंगलवार की देर रात हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों को बुधवार की सुबह इसका पता चला. जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. बाइक पर सवार मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू के रूप में हुई है. वहीं, स्कॉर्पियो में सवार लोगों की पहचान सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में हुई है. एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम मृतकों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है.