Search

गिरिडीह : दो सप्ताह से गायब अधेड़ का नरकंकाल मिला

नदी के बगल में खेत की झाड़ियों से बरामद हुआ कंकाल
Ganwa (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र स्थित पांडेडीह मुसहरिया से दो सप्ताह से गायब 60 वर्षीय मन्नु मुशहर के शरीर का कंकाल 30 जुलाई को माल्डा के पास नदी के बगल में एक खेत की झाड़ियों से बरामद किया गया. रविवार की शाम वहां नरकंकाल होने की सूचना पर लोग पहुंचे. मृतक की पत्नी ने कपड़ों-चप्पल आदि के आधार पर उसकी पहचान अपने पति मन्नु के रुप में की. मृतक के तीन पुत्र व चार पुत्री है. घटना स्थल पर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मालूम हो कि उसके लापता होने के मामले में गावां थाना में गुमसुदगी का सनहा दर्ज करवाया गया था. परिजनों ने कंकाल व कपड़े देखे जाने की सूचना प्रशासन को दे दी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=715613&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : मानव तस्करी के खिलाफ कस्तूरबा की छात्राओं को किया जागरुक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp