Ganwa (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के डोंगरिया गांव निवासी कमलेश कुमार की 8 वर्षीय बच्ची काजल कुमारी को 23 अगस्त की दोपहर विषैला सांप (गेहुअन) ने डंस लिया. उस समय वह आंगम में खेल रही थी. परिजन आनन-फानन में बच्ची को गावां सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बच्ची का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dead-body-of-dhanbads-teenager-found-in-damodar-river-near-gaurigram/">बोकारो
: गौरीग्राम के पास दामोदर नदी में मिला धनबाद के किशोर का शव [wpse_comments_template]
गिरिडीह : गावां में मासूम बच्ची को सांप ने डंसा, गंभीर

Leave a Comment