Search

गिरिडीह : लूट मामले में कामयाबी पर एसपी ने एसआईटी टीम को किया सम्मानित

Giridih  : गिरिडीह पुलिस ने 5 करोड़ रुपए की लूट मामले का उद्भेदन कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. कांड के मास्टरमाइंड समेत आठ बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ लूटे गए रुपये में से करीब चार करोड़ रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मामले के उद्भेदन के लिए गठित एसआईटी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को  21 सितंबर गुरुवार को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया. स्म्मानित होने वालों में टीम का नेतृत्व कर रहे खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, बगोदर सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम, डीएसपी साइबर क्राइम संदीप सुमन, जमुआ थाना प्रभारी विपिन कुमार, धनवार थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद सहित सत्यदीप कुमार, राहुल चौबे, अभिमन्यु पडीहारी, जोधन महतो, राजेश गोप, पीताम्बर पाण्डेय, सन्नी कुमार, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार भानु, साकेत कुमार, टुनटुन कुमार साह, नरेश हजाम, नगीना पासवान, आसीन अंसारी, राधेश्याम लाकड़ा आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bokaro-wild-elephants-wreak-havoc-in-uparghat-19-houses-demolished/">

बोकारो : ऊपरघाट में जंगली हाथियों का कहर, 19 घरों को तोड़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp