Giridih : दुर्गा पूजा को लेकर हुटटी बाजार में 3 अक्टूबर को विशेष हाट लगी. हाट में बकरे, कबूतर, देशी मुर्गे और पूजन सामग्रियों की ज्यादा बिक्री हुई. होली और दुर्गा पूजा से एक दिन पूर्व इस बाजार में विशेष हाट लगती है. दुर्गा पूजा में लोग बकरे की खरीदारी बलि देने के लिए करते हैं. दूर दराज के गांवों से लोग आकर यहां खरीदारी करते हैं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]