Bengabad (Giridih) : भाजपा का गांडेय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज मंगलवार को बेंगाबाद प्रखंड के असगंदो जंगल में आयोजित किया गया. मंडल अध्यक्ष रघुनंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि जमुआ विधायक मंजु कुमारी शरीक हुईं. जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने भी भाग लिया. गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने सदस्यता अभियान पर विशेष चर्चा कीर. विधायक मंजु कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम सदस्यता पखवाड़ा को लेकर रखा गया है. उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया. कहा कि तीन दिन के अंदर सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य पूरा करें.
महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से जनता का भला नहीं होने वाला है. इसलिए सभी को आगे की लड़ाई की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की दोबारा सरकार बनने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, सौरभ सागर मिश्रा, यदुनंदन पाठक, रंजीत मरांडी, महेंद्र वर्मा, सुभाष राणा, बाबूचंद साव, अजय राणा, सुधीर राणा, हरि यादव, देबू यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/pond-water-becomes-poisonous-due-to-coal-pollution-cattle-are-dying-agriculture-is-being-destroyed/">कोयला
के प्रदूषण से तालाब का पानी हो गया जहरीला, मर रहे मवेशी, खेती हो रही नष्ट
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment