Search

गिरिडीह : 15वें वित्त आयोग की बाकी बची राशि वर्ष समाप्त होने से पहले खर्च करें- DPRO

Dumri (Giridih) : गिरिडीह के जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) तेज कुमार हस्सा ने शुक्रवार को डुमरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक में प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. मनरेगा व 15वें वित्त आयोग की राशि खर्च की भी समीक्षा की ग. डीपीआरओ ने मुखिया व पंचायत सचिवों से उनकी पंचायत में संचालित योजनाओंमनरेगा के कार्यों की जानकारी ली. उन्हें 15वें वित्त आयोग की बाकी बची राशि को वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले खर्च करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दि. पंचायतों में खुल रहे ज्ञान केन्द्र की भी जानकारी ली.

बैठक में बीडीओ अन्वेषा ओना, प्रखंड प्रमुख उषा देवी, मुखिया राजकुमार महतो, जगदीश रजक, सुबोध यादव, जागेश्वर महतो, नूरउद्दीन अंसारी, कमलपति मंडल, जागेश्वर यादव, दिलीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें झारखंड">https://lagatar.in/mercury-falls-in-jharkhand-no-change-in-minimum-temperature-likely-in-next-five-days/">झारखंड

में पारा गिरा, अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp