Search

गिरिडीह : चैताडीह में स्तनपान कॉर्नर की शुरुआत

Giridih : चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र में स्तनपान कॉर्नर की शुरुआत हुई है. सीएस डॉ. एसपी मिश्रा ने 6 अगस्त को इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्तनपान कॉर्नर में माताएं आराम से अपने शिशु को स्तनपान करा सकेंगी. सीएस ने स्तनपान से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उपेंद्र दास, डॉक्टर संजना शर्मा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थीं.

डायरिया व स्तनपान जागरूकता रथ रवाना

[caption id="attachment_381485" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/awareness-chariot-flagged-off-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते सीएस डॉ. एसपी मिश्रा[/caption] सदर अस्पताल परिसर से 6 अगस्त को सीएस ने स्तनपान एवं डायरिया से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ से जिले में डायरिया की रोकथाम और स्तनपान के महत्व की जानकारी दिया जाएगा. डायरिया की रोकथाम के लिए ओआरएस का भी वितरण किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=380318&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp