Giridih : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम शनिवार को गिरिडीह पहुंची. टीम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को योजनाओं का मिल रहे लाभ की स्थिति की जानकारी ली.
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव व सदस्य नरेश वर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई. अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. बैठक के बाद अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने बताया कि आयोग झारखंड के सभी जिलों में जाकर समीक्षा कर रहा है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment