Search

गिरिडीह : राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केंद्रों में किया बर्तन का वितरण

Giridih : राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने 3 अगस्त को मकतपुर इंदिरा कॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित कर शहर के 31 आंगनबाड़ी केंद्रों को बर्तन वितरित किया. राजकुमार राज ने बताया कि बालमुकुन्द स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से इन बर्तनों का वितरण किया गया. बर्तन नहीं होने से सेविकाओं को बच्चों को आहार खिलाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस बाबत उन्होंने उक्त कंपनी के निदेशक से बात की. जिसके बाद कंपनी के निदेशक ने तुरंत पहल करते हुए बर्तन मुहैया कराया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका किरण राज, बालमुकुन्द स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के महाप्रबंधक परशुराम तिवारी, विवेकानंद मुखर्जी, सेविका ममता कुमारी सिंह सहित सभी 31 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं मौजूद थीं. यह">https://lagatar.in/giridih-male-leader-demanded-to-stop-the-sale-of-lottery-tickets-in-the-district/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह  : माले नेता ने की जिले में लॉटरी टिकट बिक्री रोक लगाने की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp