Giridih : गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, इस दौरान पथरबाज़ी भी हुई. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. प्रशासन ने इलाके में दंडाधिकारी के साथ अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग उग्र हो गए. जिसके बाद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पथराव शुरु कर दिया. जिसके बाद धरियाडीह इलाके का माहौल बिगड़ गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफ्फसिल थाना पुलिस धरियाडीह पहुंची. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस के सख्त रुख के बाद स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में आयी. जिसके बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही गिरिडीह पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों की खोजबीन शुरु कर दी है. घटना के दौरान मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि झड़प की घटना मामूली विवाद के कारण हुई थी. हालांकि समय रहते हालात को काबू में कर लिया गया. इसे भी पढ़ें : Highway">https://lagatar.in/travelling-on-the-highway-has-become-more-expensive-from-today-toll-tax-has-increased/">Highway
पर गुजरना आज से हुआ महंगा, बढ़ गए टोल टैक्स
गिरिडीह : दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Leave a Comment