Giridih: तिसरी सीओ ऑफिस में पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई है. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब जब सीओ ऑफिस में रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति निकालने की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के सदस्य अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. उनकी बहस सीओ से हो गई. इसके बाद पथराव किया गया और सीओ की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास भी हुआ. वहीं परिसर में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई. पथराव की इस घटना में थाना प्रभारी रंजय कुमार, एक महिला पुलिसकर्मी समेत कई कर्मियों को चोट लगी है. दूसरी तरफ घटना में किसान जनता पार्टी के नेता भी चोटिल हुए हैं. घटना के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील गया है. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत
ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल
गिरिडीह: तिसरी सीओ ऑफिस में पथराव, कई पुलिसकर्मी चोटिल

Leave a Comment