छात्र-छात्राओं के अधिकार हनन पर उठाएगा आवाज
Giridih : गिरिडीह जिले में छात्र-छात्राओं के अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाने को अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक हुई. किसान मंच के गिरिडीह कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी का नाम छात्र- अभिभावक मंच रखा गया. उक्त कमेटी में सर्वसम्मति से अन्ना मुर्मू को अध्यक्ष, रुपिया सोरेन को उपाध्यक्ष, अनिता हंसदा को सचिव, मती हंसदा, गायत्री देवी व गीता मुर्मू को सदस्य के पद मनोनीत किया गया. इस दौरान बताया गया कि कमेटी का विस्तार आगामी 29 जुलाई को झंडा मैदान में बैठक कर किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=708432&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : हर सप्ताह प्रखंड मुख्यालयों में लगेगा रक्तदान शिविर – प्रभारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment