Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा उल्लास के साथ संपन्न हो गई. विद्यार्थियों ने मंगलवार को भारी मन से प्रतिमाओं का तालाबों व सरोवरों में विसर्जन कर दिया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा, ग्रेसिया पब्लिक स्कूल समेत अन्य जगहों की प्रतिमाओं का विसर्जन भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया. शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बच्चे व विद्यार्थी ढोल की थाप पर नाचते-गाते गुलाल उड़ाते हुए सरोवर पहुंचे और मां सरस्वती को की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. इससे पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. मां सरस्वती के जयघोष से वातावरण गूंजित रहा. पुलिस प्रशासन की ओर से विसर्जन के दौरान सड़कों व नदी-तालाबों के समीप जवानों की तैनाती की गई थी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. यह भी पढ़ें : सिरमटोली-मेकन">https://lagatar.in/complete-sirmatoli-mekon-flyover-by-march-15-sunil-kumar/">सिरमटोली-मेकन
फ्लाईओवर 15 मार्च तक पूरा करें: सुनील कुमार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

गिरिडीह : गावां में विद्यार्थियों ने भारी मन से दी मां सरस्वती को विदायी
