Search

गिरिडीह : जिले में स्वास्थ्य योजनाओं का सफल क्रियान्वयन- डीसी

Giridih : समाहरणालय कक्ष में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर 28 मार्च को बैठक आयोजित की गई. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभुकों को योजनाओं का समय पर लाभ मिलने समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा मौजूद थे. बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा रही है. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिले में गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ मिल रहा है. जिले में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, जिससे लाभुकों को इन योजनाओं की जानकारी मिल सके. डीसी ने कहा कि कल्याण विभाग की योजना का लाभ अब तक अनुसूचित जनजाति के 2, अनुसूचित जाति के 3 और पिछड़ी जाति के 15 लाभुकों को मिल चुका है. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा ने कहा कि सभी वर्गो से चिकित्सा अनुदान के लिए 35 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 15 आवेदनों में निर्दिष्ट कागजातों की कमी पाई गई. उन आवेदनों में त्रुटि निवारण के लिए संबंधित बीडीओ को वापस भेजने का निर्णय लिया गया है. संबंधित प्रखंड के बीडीओ कैंप लगाकर त्रुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार करेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275978&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : उत्पाद विभाग की छापेमारी में अवैध महुआ बरामद, तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp