Giridih : बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 29 से 31 अगस्त तक छठी राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह से 8 सदस्यीय टीम रवाना हुई. इस अवसर पर जिला योगासना स्पोर्ट्स संघ के पदाधिकारियों और परिजनों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी.
प्रतियोगिता में पूरे झारखंड के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. गिरिडीह से चयनित खिलाड़ियों में सब-जूनियर वर्ग में आस्था गुप्ता, अप्रियांशु कुमारी व स्मिता कुमारी, जूनियर वर्ग में श्रेयान गुप्ता और सीनियर वर्ग में रिदा अली व शिवानी कुमारी शामिल हैं. टीम के साथ कोच आकाश स्वर्णकार और मैनेजर जयप्रकाश गुप्ता भी गए हैं.
गोल्ड जीतने वाले को नेशनल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मिलेगा अवसर
स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पहली बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, लेकिन उनमें पदक जीतने की काबिलियत है.
विश्वास जताया कि सभी खिलाड़ी अपने वर्ग में पदक जीतकर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब होंगे.
टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं
टीम को रवाना करते समय संघ के पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, हर्ष सिंह, कन्हैया सिंह, अभिजीत सिंह, शिवम वर्मा और प्रेमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.
इसके अलावा संघ से जुड़े राजेश जालान, नवीनकांत सिंह, बबलू सिन्हा, संतोष शर्मा, दयानंद जयसवाल, पुष्पा शक्ति, रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी, शशिकांत विश्वकर्मा और अनिल सिंह सहित अन्य ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
Leave a Comment