Giridih : प्रथम महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह जिले की 10 सदस्यीय टीम शनिवार को ट्रेन से बोकारो के लिए रवाना हुई. टीम में 8 खिलाड़ी, 1 मैनेजर व कोच आकाश कुमार स्वर्णकार शामिल हैं. गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक बोकारो के गुरुगोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल परिसर में खेली जाएगी. प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 1000 महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.
गिरिडीह की टीम में जूनियर आयु वर्ग में साक्षी बर्नवाल, अंजुम आरा, कैडेट आयु वर्ग में तनीषा आर्या, सोनाक्षी कुमारी, आयशा विंत अफजल, जबकि सब-जूनियर वर्ग में ज्योति राज, आस्था गुप्ता व शिवानी राज शामिल हैं.
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमीर शर्मा, उपाध्यक्ष सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, संरक्षक निर्भय शाहबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार, राहुल कुमार, पंकज कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा, मनोहर बर्मा,तपन भट्टाचार्य, पार्थो मन्ना, मोहम्मद अली, राजकुमार साव , रोहित राय व अन्य सदस्यों ने टीम को शुभकानाएं दी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment