Search

गिरिडीह : अपहरण व हत्या का आरोपी टेको मांझी तिसरी से गिरफ्तार

Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपहरण, लूट व हत्या जैसे संगीन अपराधों का आरोपी टेको मांझी को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहार के जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सुनीलटांड़ का रहने वाला है. तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि टेको मांझी के खिलाफ तिसरी थाना में अपहरण मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. उस पर जमुई जिले के कई थानों में भी हत्या, डकैती, लूट के मामलों में केस दर्ज है. कोर्ट के आदेश पर तिसरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम सोमवार को टेको मांझी के सुनीलटांड़ स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाने गयी थी. इस दौरान आरोपी घर में ही मौजूद था. पुलिस को देख उसने भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके बाद उसे तिसरी थाना लाया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया. 2005 में हुए अपहरण मामले में था शामिल ज्ञात हो कि वर्ष 2005 में तिसरी के एक युवक धीरेंद्र सिंह का फिरौती के लिए अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ता तिसरी थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के समीप सुनसान रास्ते से धीरेंद्र सिंह का अपहरण कर लिया था और बिहार के बटिया जंगल ले गये थे. धीरेंद्र को मुक्त कराने में पुलिस नाकाम साबित हुई थी. बाद में फिरौती लेकर अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ा था. उक्त मामले में पुलिस आरोपी भीम मोदी सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि टेको मांझी पिछले 20 वर्षों से फरार चल रहा था. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-weather-alert-alert-of-rain-and-thunderstorm-in-many-districts-in-the-next-3-hours/">झारखंड

के कई जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश व वज्रपात का अलर्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp