Giridih : गिरिडीह https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-murder-of-wife-22439515.html">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद गांव में फांसी के फंदे से झूलता एक टेंट व्यवसायी का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक का नाम उदनाबाद गांव निवासी महावीर तुरी के पुत्र अशोक तुरी (45) है. 4 मई की रात वह काम करके देर से घर लौटा. खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया. 5 मई की सुबह कमरे से बाहर नहीं निकालने पर उसकी बेटी देखने गई. बेटी को फंदे">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/jharkhand-giridih-court-gives-10-years-imprisonment-to-guilty-of-abetment-to-suicide-129225989.html">फंदे
से लटकता पिता का शव दिखा. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी चिल्लाहट सुनकर पड़ोसी जमा हो गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि वह किसी बात को लेकर कुछ दिनों से तनाव में था. पूछने पर किसी को कुछ नहीं बताता. मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम के अनुसार पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है. बीजेपी नेता दिलीप उपाध्याय ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302725&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : दो बाइक की सीधी टक्कर, दो युवक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
गिरिडीह : फंदे से लटककर टेंट व्यवसायी ने की खुदकुशी

Leave a Comment