Search

गिरिडीह : कर्मचारियों को पठाया गया आचार संहिता का पाठ

बैठक में नियमों के अनुपालन की दी गई जानकारी
Ganwa (Giridih). : गावां थाना परिसर में डुमरी उपचुनाव को आदर्श आचार संहिता के पालन को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्यरूप से बीडीओ-सह-सीओ महेंद्र रविदास उपस्थित थे. बैठक में उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने की कर्मचारियों को जानकारी दी गईं. इस दौरान वाहनों की जांच, वाहनों में ले जा रहे सामान, पैसा आदि पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. निर्देश दिया गया कि चेक पोस्ट पर संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखें. इस दौरान सभी वाहनों का नम्बर आदि को भी रजिस्टर नोट करें. मौके पर थाना प्रभारी सनी सुप्रभात, बीपीओ भिखदेव पासवान, बीपीआरओ संजय कुमार, सीआई सुखदेव पासवान, कृष्णदेव पण्डित, एसआई दीपक सिंह, राहुल चौबे आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=736100&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : हाथ के जख्म व स्याही बयां कर रही कस्टडी में मौत की कहानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp