Giridih : जिले के नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर प्रखंड निर्माण समिति के सदस्यों बुधवार 23 मार्च को गिरिडीह शहर के अंबेडकर चौक पर धरना पर बैठे. धरना का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य किरण वर्मा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि नवडीहा को प्रखंड का दर्जा देने की मांग पिछले 22 वर्षो से की जा रही है. प्रखंड निर्माण समिति लगातार आंदोलनरत है. लेकिन किसी भी सरकार ने इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की है. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री मांगपत्र डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार को सौंपा गया. जिला परिषद सदस्य किरण वर्मा ने कहा कि झारखंड गठन के बाद से ही नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है. जमुआ के विधायक रहे बलदेव हाजरा, चंद्रिका महथा और वर्तमान विधायक केदार हाजरा इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुके हैं. लेकिन किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. नवडीहा प्रखंड बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है. जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने भी अपने कार्यकाल में नवडीहा को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था. नवडीहा जमुआ प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर होने के कारण उपेक्षित हैं.
17 पंचायतों को मिलाकर प्रखंड बनाने का है प्रस्ताव
किरण वर्मा ने कहा कि जमुआ प्रखंड में कुल 42 पंचायतें हैं. जमुआ, देवरी और बेंगाबाद की 17 पंचायतों को मिलाकर नवडीहा प्रखंड बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. प्रखंड निर्माण समिति के सचिव ओम प्रकाश महतो ने कहा कि जब तक नवडीहा को प्रखंड का दर्जा नहीं मिल जाता, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर शैलेश सिंह, विनय वर्मा, सुभम कुमार, सिंटू वर्मा, सुधीर वर्मा, विवेक राम, तुलसी कुमार, मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद रहे.
यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272163&action=edit">यह भी पढ़ें : गिरिडीह : अपराध नियंत्रित करने में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]
Leave a Comment