Search

गिरिडीह : मृतक के घर उप प्रमुख ने भिजवाया अनाज

Giridih : बेंगाबाद प्रखंड के बिझैया गांव निवासी सुरेंद्र राणा के घर उप प्रमुख सबा अंजुम ने 10 जनवरी को अनाज की बोरी भिजवाया. सुरेंद्र राणा की मौत 31 दिसंबर को हुई थी. अनाज की बोरी मृतक के घर लेकर उप प्रमुख के प्रतिनिधि मो. रियाज अंसारी गिए. उप प्रमुख ने बताया कि बेंगाबाद से बाहर रहने के कारण मैं खुद सुरेंद्र राणा के घर नहीं जा सका. मेरे प्रतिनिधि अनाज की बोरी लेकर गए. मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिया जाएगा. मौके पर समसुद्दीन अंसारी, जानकी महतो, उमेश वर्मा, ऐनुल अंसारी, त्रिभुवन पांडेय, डब्लू राणा, महेंद्र राणा समेत मृतक के अन्य परिजन और ग्रामीण मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=521968&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : दिव्यांग शिविर में देरी से पहुंचे चिकित्सक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp