Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड झामुमो का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को हदहोदवा पहाड़ी पर हुआ. समारोह में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी मुख्य रूप से शरीक थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली और समाधान का आश्वासन भी दिया. इस दौरान प्रखंड के अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक को इस संबंध विस्तार से अवगत कराया. निजामुद्दीन अंसारी ने स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी के खिलाफ जमकर हमला बोला. कहा कि चुनाव में भाजपा ने धनवार की जनता से मुख्यमंत्री के नाम पर वोट लिया. यही वजह रही बाबूलाल मरांडी जीत गए.
उन्होंने कहा कि गावां प्रखंड में बीडीओ, सीओ, थानेदार समेत अन्य अधिकारियों की मनमानी बढ़ गई है. संगठन में इस तरह की लगातार शिकायतें आ रही हैं. गणतंत्र दिवस के बाद बैठकर इन समस्याओं का हल निकाला जाएगा. भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसा जाएगा. मौके पर झामुमो के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, वहाब खान, रेशमा परवीन, सोनू कुमार, मंसूर आलम, बासुदेव यादव, नशीम खान, शिवनारयण राउत, एजाज अहमद, प्रदीप सिंह, नवलेश सिंह, अफजल रजा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : रिम्स परिसर में लगेंगे 1100 सीसीटीवी कैमरे, मल्टीपल इंट्री प्वाइंट होगा बंदः रिम्स प्रबंधन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3