Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में सोमवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक ने की. बैठक में आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा, बिजली, अबुआ आवास, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पेयजल सहित अन्य विभागों के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई. संबंधित पदाधिकारियों ने सदस्यों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी. पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. बैठक में अंबुआ आवास, बाल विकास परियोजना,शिक्षा सहित अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज व बकाश्त जमीन की रशीद का मामला का मुद्दा छाया रहा. पंसस पवन अग्रवाल ने बकाश्त जमीन की रशीद निर्गत नहीं होने का मामला उठाया. भोला मंडल ने प्रखंड परिसर में पिछले दिनों फर्जी छात्र को साइकल वितरण का मामला उठाया. इस पर बीईईओ श्रद्धा कुमारी ने कहा कि इस मामले में उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक जाकिर अंसारी को शो-कॉज किया गया है. मुखिया अकबर अंसारी ने प्रखंड में अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र का मामला उठाते हुये त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में कई पंसस ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में साम्रगी आपूर्ति में अनियमितता बरती जा रही है. कई आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित नहीं खुलते हैं. संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. ताराटांड़ में बंद पड़ी जलापूर्ति योजना व अहिल्यापुर मोड़ स्थित हटिया के पास जमीन अतिक्रमण, अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ देने का मुद्दा उठाया गया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बैठक में उठे मुद्दों को संबंधित विभाग के पदाधिकारी गंभीरता से लें और कार्यों में तेजी लाएं. प्रमुख ने कहा कि गांडेय अंचल में दाखिल खारिज के 362 मामले लंबित हैं, जिनका अभी तक म्यूटेशन नहीं हुआ है. बैठक में बीडीओ निशांत अंजुम, प्रखंड उप प्रमुख किशोर मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, मोहन हाजरा, शंकर सिंह, गुलाब मंडल सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व पंसस उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-demands-from-hemant-sarkar-action-should-be-taken-on-the-basis-of-report-on-burqa-issue-in-examination/">भाजपा
ने हेमंत सरकार से की मांग: परीक्षा में बुर्का प्रकरण पर रिपोर्ट के आधार पर कारवाई हो हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गिरिडीह : बैठक में छाया रहा दाखिल खारिज व बकाश्त जमीन की रशीद का मामला

Leave a Comment