Giridih : जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. इन स्वास्थ्य उप केंद्रों में दिन में भी ताले लटके रहते हैं. जिले के सभी तेरह प्रखंडों में 180 स्वास्थ्य उप केंद्र संचालित हैं. प्रत्येक उप केंद्रों की संचालन के लिए एएनएम और स्वास्थ्य कर्मचारी नियुक्त हैं. जिले के प्रखंडों में संचालित उप केंद्र निम्न हैं- बेंगाबाद प्रखंड-12, पीराटांड- 13, देवरी-17, जमुआ-17, बगोदर-12, डुमरी-16, गांडेय-13, बिरनी-10, सरिया-10, धनवार-17, गावां-11, तिसरी-9, गिरिडीह प्रखंड- 18 स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं. इसके अलावा गावां और तिसरी प्रखंड में अतिरिक्त दो-दो स्वास्थ्य उप केंद्र संचालित हैं. इन स्वास्थ्य केंद्रों की वर्तमान स्थिति ये है कि अधिकांश स्वास्थ्य उप केंद्रों में दिन में ताले लटकते देखा जा सकता है. स्वास्थ्य उप केंद्र बंद रखे जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग सबसे पहले अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही जाते हैं. इलाज नहीं हो पाने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है. गांडेय विधानसभा में आजसू के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य उप केंद्रों का खस्ताहाल है. ग्रामीण आबादी को इलाज में काफी परेशानी हो रही है. स्वास्थ्य उप केंद्रों की दुर्दशा के कारण लोगों में आक्रोश है.
कोरोना वैक्सिनेशन के कारण स्वास्थ्य उप केंद्रों की स्थिति खराब
जिले के सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र एएनएम के भरोसे संचालित हैं. वर्तमान में सभी एएनएम कोरोना वैक्सिनेशन में लगे हैं. वैक्सिनेशन का काम पूरा होने पर सभी स्वास्थ्य उप केंद्र सुचारू रूप से चलने लगेंगे. जिले के सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वैक्सिनेशन का काम पूरा होने के बाद सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों को दुरुस्त किया जाए. यह भी पढ़ें :
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-savarna-morcha-burnt-effigy-of-former-cm-jitan-ram-manjhi/">गिरिडीह : सवर्ण मोर्चा ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]
Leave a Comment