Search

गिरिडीह : विधायक को थानेदार की दो टूक- तबादले से नहीं डरता, बोरिया-बिस्तर बांधकर रखता हूं

Giridih : गिरिडीह (Giridih)- 27 अप्रैल को शहर के अंबेडकर चौक पर बिजली-पानी संकट को लेकर बीजेपी के धरना कार्यक्रम में बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंची">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270993&action=edit">बिरंची

नारायण और नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी में तीखी बहस हुई. थाना प्रभारी ने विधायक से कहा कि तबादले से नहीं डरता, हर समय बोरिया-बिस्तर बांधकर तैयार रहता हूं. विधायक इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे. बीजेपी नेता लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में भाषण दिए जा रहे थे. इसी बीच नगर थाना प्रभारी वहां पहुंचे. विधायक को समझाया कि साउंड सिस्टम बंद कर दीजिए. बगल में अदालत परिसर है. कामकाज में परेशानी हो रही है. एसडीओ साहब गरम हो रहे हैं. इतना सुनते ही बिरंची नारायण भड़क गए और नगर थाना प्रभारी से बहस करने लगे. नगर थाना प्रभारी से उन्होंने कहा कि यहां पहली बार धरना नहीं दिया जा रहा है. सात दिनों में आप लोगों की बोलती बंद हो जाएगी. आप अपनी मर्जी से कार्यक्रम पर रोक लगा दें या प्राथमिकी दर्ज करा दें. विधायक की बातों को सुनकर थाना प्रभारी ने कहा कि मुझे ज्यादा मत समझाएं. मैं कहीं भी ट्रांसर्फर जाने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. मेरा बोरिया-बिस्तर हमेशा बंधा रहता है. दोनों की बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बहस के बाद भी धरना चलता रहा. विधायक ने धरना को संबोधित करते हुए इस बहस का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि यहां फालतू लोग आए थे. उनकी मंशा धरना को विफल करने की थी. जिले में भी यह बहस चर्चा का विषय बना है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298233&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : मानवता हुई शर्मसार, कलयुगी बेटे ने मां को पीटा, जख्मी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp