Giridih : बेंगाबाद थाना के सोनबाद गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. देवघर स्थित एक आश्रम के स्वामी राधाकांतानंद उर्फ उदय महाराज अनीता मुर्मू नामक युवती को हाथ पकड़कर अपने साथ ले जा रहे थे. हॉस्टल के आदिवासी छात्रों ने यह देख लिया और हंगामा किया. छात्र महाराज को मारने-पीटने पर उतारू थे. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डिस्को मंडल और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बचाया गया.
युवती का आरोप है कि उदय महाराज उसे जबरदस्ती हाथ पकड़कर ले जाने लगे. कहा कि साथ नहीं चलने पर मैं मर जाउंगा और तुम्हें फंसा दूंगा. युवती वर्ष 2013 से आश्रम में रह रही थी. महाराज ने पढ़ाई-लिखाई के लिए उसे आर्थिक सहयोग भी किया. बीमार पड़ने पर एक बार रांची में उपचार भी कराया. महाराज ने जबरदस्ती एक बार युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. महाराज की हरकत से तंग आकर युवती आश्रम से निकल गई. उदय महाराज बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया गांव के रहने वाले हैं. महाराज का आरोप है कि युवती उनके गांव भी एक बार गई थी.
वहीं मामले में उदय महाराज का कहना है कि अनीता मुर्मू के आश्रम में रहने के दौरान हम दोनों ने आपसी रजामंदी से वर्ष 2016 में शादी की. 5 साल पहले अनीता मुर्मू को टीवी की बीमारी हुई. अपना उपचार वह खुद कराई. अनीता किसी दूसरे लड़के से बातचीत कर रही थी. जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में है. इस बात को लेकर महाराज ने उसे डांटा. किसी काम के सिलसिले में महाराज कोलकाता गए थे. वापस आने पर पता चला कि अनीता आश्रम से कहीं अन्य जगह चली गई. महाराज उसे तलाशने लगे. अनीता ने दूसरे मोबाइल नंबर से महाराज को कॉल करने के साथ-साथ मैसेज भेजा. कहा कि उनके परिवार वाले उन्हें दूसरी जगह ले जा रहे हैं. मोबाइल का लोकेशन सोनबाद का था. लोकेशन के आधार पर महाराज सोनबाद पहुंचे. महाराज ने अनीता को साथ चलने को कहा तथा उसकी हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाने लगे. उसे गाड़ी में बैठाते देख आदिवासी छात्रों ने देख लिया और हंगामा किया. युवती सोनबाद में किसी पेट्रोल पंप में काम कर रही थी. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : शिक्षक दिवस पर 14 चयनित शिक्षकों को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]