मुख्यमंत्री ने डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में की सभा
Dumari (Giridih) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. जरूरतमंदों के लिए कई कल्याकारी योजनाएं शुरू की है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हमेशा अडंगा लगाती रही है. मुख्यमंत्री डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन से झामुमो की उम्मीदवार और सूबे की मंत्री बेबी देवी के समर्थन में 17 अगस्त गुरुवार को स्थानीय केबी हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. बेबी देवी ने गुरुवार को ही नामांकन दाखिल किया है. सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बेबी देवी को मंत्री बनाकर मैनें अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. अब बारी जनता की है. जनता बेबी देवी को भारी मतों से विजयी बनाकर मेरे उस दायित्व को सिद्धि में बदल दे. ताकी क्षेत्र के विकास की गति और तेज हो सके.एनडीए फैला रहा उन्माद
हेमंत ने कहा कि उपचुनाव में यदि एनडीए की उम्मीदवार विजयी हुई, तो विकास अवरुद्ध हो जाएगा. क्योंकि एनडीए का काम ही उन्माद फैला कर विकास को अवरुद्ध करना. प्रत्याशी बेबी देवी ने अपने संबोधन में लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि चुनाव में विजय मिली, तो अपने पति दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी. सभा को राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता, हफीजूल हसन, विधायक मधुरा महतो, डॉ सरफराज अहमद, सुदिव्य सोनू, बिनोद सिंह, जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी,योगेन्द्र महतो, राजकुमार यादव, जलेश्वर महतो आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू ने की, जबकि संचालन कारी बरकत अली ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-german-team-reached-bengabads-agricultural-science-center-will-do-research/">गिरिडीह: बेंगाबाद के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंची जर्मनी की टीम, करेगी शोध [wpse_comments_template]
Leave a Comment