Search

गिरिडीह : 11 डिग्री पहुंचा गावां का पारा, कोहरा व पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी

शीतलहर की वजह से घरों में दुबके लोग

Gawan (Giridih) : गावां सहित पूरा गिरिडीह जिला शीतलहर की चपेट में है. पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. गुरुवार को घने कोहरे की वजह से लोग घरों में दुबके रहे. इस दौरान गावां का न्यूनतमत तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सूर्य का दर्शन नहीं होने से दिन में भी तेज ठंड का अहसास हो रहा है. इसकी वजह से प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में कम ग्राहक पहुंच रहे हैं. शाम ढलते ही लोगों घर में दुबकने को विवश हैं. हमेशा गुलजार रहने वाले बस पड़ाव पर भी कम आवाजाही हो रही है. हालांकि मुख्य बाजार क्षेत्र में बस पड़ाव स्थित चाय की दुकान पर काफी चहल-पहल रही. लोग चाय की चुस्कियां लेकर ठंड भगाने का प्रयास करते दिखे. ठंड व शीतलहर के प्रकोप से सबसे ज्यादा परेशानी बाजारों व चौक-चौराहों पर शेड में रात गुजारने वाले गरीबों को हो रही है. कुछ स्थानों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sanyukta-anand-of-chinmay-vidyalaya-received-invitation-for-the-consecration-ceremony-of-shri-ram-temple/#google_vignette">बोकारो

: चिन्मय विद्यालय की संयुक्तानंद को मिला श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp