Search

गिरिडीह : शहर में फिर से बढ़ा कराटे मार्शल आर्ट्स का ट्रेंड, कई संस्थाएं फिर से देने लगी ट्रेनिंग

Silas Singh Giridih : इन दिनों गिरिडीह ज़िले में कराटे सहित मार्शल आर्ट्स के विभिन्न स्टाइल्स का ट्रेंड बढ़ रहा है. ज़िले में बढ़ते मार्शाल आर्ट्स संस्थानों की संख्या से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इन संस्थानों में कई लड़के- लड़कियां आज आत्मरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

साल 2000 के बाद अधिकांश ट्रेनिंग सेंटर हुए बंद

गिरिडीह शहर में पहले कराटे क्लब की स्थापना 1985 में हुई थी. तब कराटे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए रांची से सेंसेई राजीव सिन्हा गिरिडीह आते थे. अन्य दिनों में स्थानीय कराटे मास्टर बाला प्रसाद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते थे. बाद में यहां अशीहारा, क्योकुशीन, टाइगर्स कराटे क्लब की स्थापना हुई. साल 2000 के बाद यहां के अधिकांश ट्रेनिंग सेंटर बंद हो गए.

मास्टर ट्रेनरों ने दोबारा शुरु की ट्रेनिंग

कोरोना के बाद फिर से कई कराटे स्टाइल संस्थाओं का यहां विस्तार हो रहा है. कराटे मास्टर कर्ण कुमार ने फिर से मकतपुर और अन्य स्थानों में टाइगर्स कराटे क्लब के बैनर तले ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है. कराटे मास्टर संजीव वर्मा ने यूनाइटेड सोटोकान कराटे फेडरेशन के तहत ट्रेनिंग शुरू की है. इधर कराटे मास्टर मो.अली ने ट्रेडिशनल सोटोकांन के तहत कई स्थानों में कराटे ट्रेनिंग की शुरूआत की है. उक्त संस्थानों के अलावा कुछ और संस्थानों ने भी गिरिडीह में बच्चों को ट्रेन कर रहे हैं. यह">https://lagatar.in/giridih-dc-said-the-registration-of-the-beneficiaries-of-crop-relief-scheme-should-be-completed-by-august-31/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : डीसी ने कहा, फसल राहत योजना के लाभुकों का 31 अगस्त तक पूरा हो निबंधन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp