Search

गिरिडीह : प्रशिक्षण शिवर में प्रशिक्षुओं को सिखाए जा रहे हैं नाटक के गुर

Giridih : स्थानीय ईश्वर स्मृति भवन में आयोजित नौ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं को नाटक व नृत्य के गुर सिखाए जा रहे हैं. कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने बताया की ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल व कला संगम के तत्वधान में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर की शुरुआत 20 अगस्त को हुई थी तथा समापन 28 अगस्त को होगा. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अजय मलकानी के निर्देशन में शिविर का संचालन किया जा रहा है. शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षुओं को योग निद्रा के गुर सिखाए गए. प्रशिक्षक मोहम्मद निजाम हैं. शिविर में नाटक स्टेज के प्रकार, बोलने की कला समेत अन्य जानकारियां दी जा रही है. धनबाद की प्रसिद्ध नृत्यांगना श्रुति चंद्रा बालिकाओं को नृत्य का प्रशिक्षण देंगी. समापन के मौके पर टैक्स फ्री नामक नाटक का मंचन किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=396085&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : ओवरब्रिज नहीं होने से जान जोखिम में डाल कर रेल लाइन पार करते हैं लोग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp