Search

गिरिडीह : शहर के अधिकांश तालाबों का पानी गंदा

Giridih : गिरिडीह शहरी क्षेत्र में तालाबों की संख्या वैसे ही कम है. जो भी तालाब बचे हैं उसका पानी गंदा है. हुटटी बाजार स्थित महादेव तालाब में लोग स्नान करने के साथ कपड़े भी धोते हैं. विभिन्न पर्व त्योहारों में यहां प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जाता है. इतने महत्व का तालाब होने के बाद भी यह गंदा है. इस तालाब से कुछ दूरी पर कोलडीहा में मिठकी तालाब है. इस तालाब का भी उपयोग नहाने, धोने और प्रतिमा विसर्जन के लिए किया जाता है. यह तालाब भी गंदा है. बभनटोली, आजादनगर, पचंबा का राजा तालाब का पानी भी गंदा है. इन तालाबों का भी इस्तेमाल लोग नहाने के साथ-साथ अन्य कार्यों के लिए करते हैं. सरकारी महकमा समेत सामाजिक संस्थाओं का भी ध्यान इन तालाबों की सफाई पर नहीं है. शहर में सबसे ज्यादा मशहूर मानसरोवर तालाब है. इस तालाब का पानी भी गंदा है. स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से तालाबों को साफ कराने की मांग की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=407596&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : रात भर की बारिश से तालाब जैसा दिखने लगा झंडा मैदान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp